Meerut Crime News: गंगानगर थाने के सामने पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन राठी ने शनिवार रात फायरिंग कर दी। मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने पीछा कर कार सवार जिला पंचायत सदस्य को रक्षापुरम डिवाइडर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार सीज कर दी।
गंगानगर थाने के सामने शनिवार देररात दो बजे कार सवार ने चलती हुई कार से हाथ बाहर निकालकर हवाई फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी दौड़े और रक्षापुरम डिवाइडर रोड पर कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की कार पर भाजपा का झंडा लगा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन राठी निवासी गांव भोपा, मुजफ्फरनगर बताया। आरोपी मवाना रोड स्थित यशोदा कुंज में रहता है। पुलिस ने बताया कि सचिन राठी वार्ड 46 से पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुका है। पुलिस ने सचिन राठी के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर समेत कारतूस के 26 खोखे बरामद किए। पुलिस ने जब सचिन से गोली चलाने का कारण पूछा तो उसने कहा कि कि मेरे पास लाइसेंसी रिवाल्वर है और मैं कहीं भी फायर का सकता हूं। रविवार को हवालात में बंद सचिन राठी ने बताया कि अस्पताल में उसका भांजा भर्ती है। वह देर रात उसे देखकर घर लौट रहा था। इस दौरान एक ट्रक ने उनकी कार में साइड मार दी थी। उसका पीछा करते हुए मवाना रोड पर आए और ट्रक वाले को रोकने के लिए उन्होंने फायरिंग की। पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार सीज कर दी। आरोपी को जेल भेजा गया है। लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट मुजफ्फरनगर भेजी जा जा रही है।
Comments