PM Kisan 12th Installment : नई दिल्ली। सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) की 12वीं किस्त जल्द ही जारी करने वाली है। लेकिन यह उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिन्होंने अपनी केवाईसी (PM Kisan KYC) करा ली है। PM Kisan योजना के लिए केवाईसी पूरा करने की समय सीमा 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। अगर आपने अपना केवाईसी या ई-केवाईसी नहीं कराया है तो हर हाल में आज इसे करा लें। अगर इसमें चूक गए तो आपको पीएम किसान योजना 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) का पैसा नहीं मिलेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए केवाईसी करवाने का अंतिम दिन 31 अगस्त 2022 तक बढ़ा दिया गया था। पहले इसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 थी।
यदि आप केवाईसी कराने में चूक जाते हैं तो आपको सरकार के निर्देशानुसार पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पंजीकृत मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से अपना केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र के माध्यम से भी केवाईसी करवा सकते हैं। बता दें कि अब तक लाभार्थियों को योजना की 11 किस्तों का वितरण किया जा चुका है और अगली बारहवीं किस्त जल्द जारी होने की उम्मीद है। इस बीच सरकार ने अब सभी लाभार्थियों के लिए पीएम किसान केवाईसी पूरा कराना अनिवार्य कर दिया है।
コメント