जीरकपुर पुलिस ने निर्मल छाया सोसायटी में चलाया तलाशी अभियान दो शकी युवकों को किया गिरफ्तार
- Arth Parkash
- Aug 4, 2022
- 1 min read
पंजाब में एक से एक बाद एक बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए एसएसपी मोहाली के हुकुम ओके अनुसार जीरकपुर के सोसायटी में विशेष तौर पर एक तलाशी अभियान चलाया गया। और एसपी देहाती की अगुवाई में एक मुहिम की शुरुआत की गई सुबह करीब 6:00 बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया। जीरकपुर की सोसाइटी निर्मल छाया में करीब 350 घरों की चेकिंग की गई जिसमें पुलिस ने दो शकी व्यक्तियों को राउंडअप किया है।
इस दौरान जीरकपुर की सोसायटी ओं में भारी पुलिस बल मौजूद था। यह मुहिम बार-बार अलग-अलग सोसाइटीओं में की जाएगी। और गैंगस्टर को रोकने के लिए बार बार अलग-अलग सोसाइटी में यह मुहिम चलाई जाएगी।
Comments