तेजी से होती पेड़ों की कटाई आज एक चिंतन का विषय बनता जा रहा है। समय रहते इस समस्या पर जल्दी ध्यान नहीं दिया गया तो मानव जाति का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा यह बात मेडिटच वेलनेस कम्पनी के चेयरमैन अमिताभ रूंगटा ने कही। अमिताभ रूंगटा, पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 मे मेडिटच वेलनेस कंपनी द्वारा लगाए गए 19 वे भंडारे के वितरण हेतु आए हुए थे। अमिताभ रूंगटा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा की सभी आयु वर्ग के लोग कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाएं।
उन्होंन कहा कि हमें जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन, फल सब्जी, औषधि के अलावा अन्य आवश्यक चीजे वृक्षों से ही मिलती है। दूसरे शब्दों में कहें कि इंसान के अस्तित्व का आधार ही वृक्ष है। इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , सुखपाल सिंह , रितु जिंदल , पूजा जिंदल , सुधीर गुप्ता , नरेश शर्मा , संजय दीवान ,महान कवि सुरेन्द्र सिंगला ने भी भंडारे में सेवा की।
clean the
environment
amitabh rungta
our existence
possible
Comentarios