Haryana issues: हम आने वाली पंद्रह अगस्त को 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। न शिक्षा में कोई सुधार हुआ, न गरीबी कम हुई है। ये बात आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहे। वे गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन दीप प्रज्ज्वलन के बाद बोल रहे थे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा जब तक देश तरक्की नहीं करेगा, देश शिक्षित नहीं होगा, आम आदमी को रोटी के संघर्ष के लिए दिन रात जूझना पड़ेगा, देश तरक्की नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्था को बदलने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान से सपना देखा था। सत्ता के परिवर्तन के लिए विधानसभा और संसद में जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि गंदगी की सफाई के लिए गंदगी में उतरना पड़ेगा। व्यवस्था बदलने के लिए के आम आदमी पार्टी से जुड़े, पद के लिए नहीं। संवाद के अभाव में बड़ी बड़ी संस्थाएं टूट जाती हैं। संवाद में स्पष्टता बहुत जरूरी है। व्यवस्था बदलने के संघर्ष के लिए हमेशा सच का साथ दें। सच्चाई की ताकत को पहचानें। सच्चाई के रास्ते पर हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना है। स्वास्थ्य सुविधा सभी को देनी है। हमारा मकसद गरीब और अमीर की खाई को पाटना है। आम आदमी पार्टी जाति को आधार बनाकर राजनीति नहीं करती।
Haryana issues: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने यह कहा
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में पानी और बिजली के गलत बिल आते थे। कितना पानी और बिजली जनता प्रयोग नहीं करती थी, उससे ज्यादा बिजली बिल आता था। इसी को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी ने बदलाव को नींव रखी। लाखों लोगों से हस्ताक्षर करवा कर तत्कालीन दिल्ली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर तक ऑटो, रिक्शा में भर कर ले जाया गया। वहीं जिनके बिजली नहीं भरने पर कनेक्शन काटे गए, तो उनके बिजली कनेक्शन हमने खुद जोड़े।
Commenti